National
-
पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल द्वारा दो होगा भण्डाराअजमेर 30 सितम्बर 2018 पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल अजमेर के तत्वावधान में सोमवार एवं मंगलवार को झरनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में पूज्य झरनेश्वर महादेव की शिव आराधना महाआरती का आयोजन और सोमवार को रात्रि में भजन संध्या तथा मंगलवार को दोपहर में आम भण्डारे -लंगर का आयोजन भी किया जायेगा।पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को शिव आराधना एवं महाआरती के साथ विशेष पूजन एवं आम भण्डारे का आयोजन मण्डल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी नारी भाई देवानी की अध्यक्षता में झरनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा तथा आम भण्डारे का आयोजन किया जायेगा और मंगलवार दोपहर को महाआरती पूजन सम्पन्न करवाया जायेगा।झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल की कमेटी के उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी,हरू छत्तानी,न्यू सब्जी मण्डी के अध्यक्ष भैरू धनवानी,किशोर कनहैयालाल जेठवानी,दौलतराम खुशालानी,बच्चू हरवानी,कुमार रामनानी,नानक गजवानी,किशोर विधानी,पंजू भाई देवानी,टेउंमल धर्मवानी, प्रकाश अगन छबलानी,रमेश लालवानी,थांवरदास नवलानी,मास्टर ईश्वरदास,झम्मू साजनानी सहित अन्य सेवाधारी दल के सदस्यों के द्वारा लंगर भण्डारे एवं पूजा अर्चना में सहयोग प्रदान किया जायेगा।रमेश लालवानीमहासचिव
Reported By:Admin
