National
-
पुलिस विभाग में सूचना के अधिकार की उड़ रही धज्जियां
एक महिला 4 माह से जानकारी पाने भटक रही दर दर
सुशील संचेती
आष्टा। 6 सितम्बर 2018 को आष्टा टीआई कुलदीप खत्री के निर्देशन में आष्टा थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अमित चौहान वा अम्बुनाथ पांडे ने ग्राम हकीमाबाद मार्ग पर स्तिथ सुरेश परमार के परमार ढाबे पर से अवैध शराब जप्त करने का प्रकरण बनाया गया था। उस दिन सुरेश परमार एवं ढाबे का नोकर तेजसिंह जांगड़ा को साथ ले कर गई थी,लेकिन बाद में तेजसिंह को ढाबे पर ला कर छोड़ा गया था।
इस प्रकरण को लेकर आरोपी बनाये गये सुरेश परमार की पत्नि श्रीमति भारती परमार ने आष्टा पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये एवं 25 सितम्बर 2018 को सूचना के अधिकार के तहत जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत उक्त मामले में की गई कार्यवाही की 3 बिंदु की जानकारी मांगी गई।
लेकिन पुलिस विभाग में सूचना के अधिकार की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है,इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की उक्त पीड़िता महिला को आष्टा से लेकर भोपाल पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज भोपाल तक अपील करने के बाद भी करीब 4 माह बाद भी सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारिया नही दी गई।
जानकारी ना देना उक्त मामले में पुलिस कही ना कहीं गलत नजर आ रही है।
भारती परमार का कहना है की मेरे पति सुरेश परमार एवं ढाबे के नोकर तेजसिंह को पुलिस 6 सितम्बर को रात 9.30 बजे पकड़ कर ले गई,ढाबे की तलाशी में शराब नही मिली थी,उसी दिन रात 11.30 बजे नोकर तेजसिंह को पुलिस अपने वाहन में ले कर आई और ढाबे पर छोड़ गई।
दूसरे दिन 7 सितम्बर को मालूम पड़ा मेरे पति पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया बताया गया। भारती परमार ने बताया की जब मेरे पति एवं नोकर को पुलिस ले कर गई तब ढाबे से कोई शराब ही नही मिली तो फिर अवैध शराब का मामला कैसे दर्ज किया गया।
अगर पुलिस ने परमार ढाबे पर अवैध शराब को लेकर की कार्यवाही सही की है तो सूचना के अधिकार के तहत पीड़िता द्वारा मांगी जा रही जानकारिया देने में कोई परेशानी नही होना चाहिए।
पीड़िता ने आष्टा पुलिस पर शपथ पत्र के माध्यम से आष्टा पुलिस पर अवैध बसूली की मांग पूरी नही होने पर जो कार्यवाही के माध्यम से पति सुरेश परमार को परेशान प्रताड़ित करने का गम्भीर आरोप लगाया है।
पीड़िता भारती परमार ने अब पीएचक्यू में अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील के साथ प्रदेश के सीएम,गृह मंत्री को शिकायत की है।
इस मामले में आष्टा टीआई का कहना है जानकारी एसडीओपी कार्यालय से दी जाएगी,जो भी उचित होगा वो जानकारी दी जाएगी
Reported By:Sushil Sancheti
